राजधानी जयपुर झेल रही कोरोना का कहर, रोज दोगुना बढ़ रहे संक्रमित, आज मिले 414 नए मामले

By: Ankur Mon, 03 Jan 2022 8:15:37

राजधानी जयपुर झेल रही कोरोना का कहर, रोज दोगुना बढ़ रहे संक्रमित, आज मिले 414 नए मामले

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर बढ़ते हुए आज महाविस्फोट हुआ और रविवार को मिले 224 नए मरीज के सामने आज 414 नए मामले मिले हैं। 7 महीने बाद 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इससे पहले 30 मई को 601 मरीज एक दिन में मिले थे। जयपुर में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले एक महीने के अंदर जयपुर में 77 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जयपुर में केसों की रफ्तार बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस 1300 के पार पहुंच गए। इस एक सप्ताह की रिपोर्ट देखें तो 1276 मरीज अब तक मिल चुके हैं। राजस्थान में जयपुर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जिला बन गया है।

जयपुर CMHO से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सोमवार को मानसरोवर इलाका सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है, जहां एक साथ 44 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वैशाली नगर में 20, मालवीय नगर में 35, बड़े हॉट स्पॉट चिह्नित हुए हैं। एरिया वाइज रिपोर्ट देखें तो सोडाला में 25, सी-स्कीम में 18, अजमेर रोड में 18, बनीपार्क में 14, सिविल लाइन्स में 11, दुर्गापुरा में 25, गांधी नगर में 10, जवाहर नगर में 16, लालकोठी में 18, प्रताप नगर में 13, विद्याधर नगर में 12 और तिलक नगर में 10 केस मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : पहले दिन लगी करीब सात लाख किशोर को कोरोना वैक्सीन, नलखेड़ा में शत-प्रतिशत टीकाकरण

# मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो करोड़ श्रमिकों के खाते में डाले एक-एक हजार रुपये

# अजमेर : खुद को पुलिस वाला बता बैग से पार किए 1 लाख रूपये, CCTV में नजर आए संदिग्ध, तलाश जारी

# नागौर : ठग ने फोन कर दी आर्डर कैंसिल होने की जानकारी, रिफंड देने के बहाने लूटे 50 हजार रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com